आर.ओ./ए.आर.ओ. (प्रा.)परीक्षा रविवार को जनपद में सकुशल हुई सम्पन्न

रायबरेली।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 रविवार को सकुशल सम्पन्न हुई।इससे पूर्व शनिवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया था।शहर के फिरोजगांधी पालिटेक्निक रतापर व न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल त्रिपुला का निरीक्षण किया गया था।जनपद में कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर रविवार 27जुलाई को एक सत्र में पूर्वान्ह 09.30 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक सम्पन्न हुई। जिसमें कुल 12000 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी है।जिसमें जनपद में कुल उपस्थित परीक्षार्थी 5857 और
6143अनुपस्थित रहे है।