सलोन में प्रसिद्ध व्यापारी के घर पहुंचे शोक संवेदना व्यक्त करने लोग

सलोन,रायबरेली।नगर पंचायत सलोंन के वार्ड नई बाजार के निवासी सलोंन के प्रसिद्ध व्यापारी गनपत सेठ के परिवार डब्बू अग्रहरि के पुत्र चंदन अग्रहरि 28 वर्ष के निधन से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। चंदन अग्रहरि विगत दिवस सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे।जिनका एम्स रायबरेली में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान चंदन का निधन हो गया।मृतक के पिता डब्बू अग्रहरि किराना संघ अध्यक्ष है व नगर के जाने-माने व्यापारी हैंl मृतक चंदन अपने परिवार का एकलौता पुत्र था।इस दुखद निधन पर युवा नेता इरफ़ान सिद्दीकी,शिक्षक राम जी सरोज,पूर्व सभासद इसरार हैदर रानू,कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अयाज अहमद काजू,सभासद मोहम्मद शरीफ गड्डी,सभासद मोहम्मद फिरोज,जैद खान मेवाती,मूर्शल सिद्दीकी, आजम खान,समीर आलम समेत तमाम व्यापारियों ने संभ्रांत और युवाओं ने गहरा दुख प्रकट किया है।मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे नगर में सन्नाटा छा गया। व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर दी एवं मृतक व्यापारी के घर संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग रहा।