घर का ताला तोड़कर चोर उठा ले गए पच्चीस लाख के आभूषण सहित रिवॉल्वर

ऊंचाहार,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज मुहल्ले में चोरी की बड़ी घटना को चोरों ने अंजाम दिया है।चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़ डाला और घर से पच्चीस लाख रूपये कीमत के आभूषण और लाइसेंसी रिवॉल्वर उठा ले गए।घटना के समय परिवार लखनऊ गया हुआ था।गुरुवार दोपहर जब वह लोग वापस लौटे तो मामले की जानकारी हुई।चोरों द्वारा की गई इस बड़ी वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।लाइसेंसी रिवॉल्वर की चोरी से पुलिस अधिकारी सकते में है।एनटीपीसी में ठेकेदारी करने वाले सहदेव ठाकुर के घर में यह वारदात हुई है।तकरीबन 25 साल से नगर के अलीगंज मुहल्ले में मकान बनाकर रह रहे हैं।जबकि उनके बच्चे लखनऊ में रहते हैं।उनका कहना है कि वह बीती 22 जुलाई को अपनी पत्नी के साथ लखनऊ अपने बेटे के पास गए थे।जहां से वह गुरुवार की दोपहर वापस लौटे हैं। जब वह यहां पहुंचे तो देखा कि घर की बाउंड्री के गेट का ताला बंद था।जबकि घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी और दरवाजे के लॉक को तोड़ डाला गया है।घर के अन्य कमरों के दरवाजे और अलमारी को भी तोड़ डाला गया।जिसमें रखे सोने चांदी के आभूषण और अलमारी में रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर चोर उठा ले गए है।पीड़ित ने बताया कि रिवाल्वर का लाइसेंस चोरों ने घर में ही छोड़ दिया।घर में नगदी नहीं था।इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की है।फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से नमूने एकत्र किए है।पीड़ित ने बताया कि चोरी गए आभूषण कम से कम पच्चीस लाख रूपये कीमत के थे।कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है और चोरों का पता लगाया जा रहा है।