लालडिग्गी की महिलाओं द्वारा कालेश्वर नाथ महादेव का किया गया जलाभिषेक

सावन माह में हर कोई महादेव को जल चढ़ाने की चाह रखता है इसी चाह में लालडिग्गी मोहल्ले की महिलायें रविवार को लाल व पिले वस्त्र पहनकर गंगाजल लेने हेतु पात्र लेकर गाजे बाजे के साथ लालडिग्गी तिराहा कालेश्वर नाथ महादेव मंदिर से नारघाट के लिए प्रस्थान किया तथा गंगाजल लेकर रास्ते भर महादेव जी का जयकारा व बोल बम का नारा लगाते हुए पुनः मंदिर लौटकर महादेव जी का जलाभिषेक किया गया जिसके बाद महादेव जी की पूजा व आरती की गयी तथा भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में सुमन शर्मा, मालती जायसवाल, माधुरी गुप्ता, राधा गुप्ता, माधुरी जायसवाल, सुनीता जायसवाल, रश्मि जायसवाल, रजनी सेठ, प्रीती जायसवाल, आराधना केशरवानी, प्रीती केशरवानी, ममता जायसवाल, सीमा विश्वकर्मा, बबिता जायसवाल,अंशु जायसवाल आदि के साथ मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे