वैश्य समाज नाराज, ऊर्जा मंत्री के बयान की घोर निंदा की, मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय

कासगंज। भारतीय वैश्य महासभा के जिला प्रभारी जितेंद्र बार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर आयोजित एक आपात बैठक में ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा के विवादास्पद बयान की कड़ी निंदा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष नवीन बार्ष्णेय ने कहा कि वैश्य समाज हमेशा भाजपा का समर्थन करता आया है, लेकिन पार्टी के ही मंत्री द्वारा समाज के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि ऐसे मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से हटाया जाए।

प्रदेश सचिव डॉ. विकास गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि ऊर्जा मंत्री ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो वैश्य समाज का आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर जनपद स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। समाज के नेता दीपक गुप्ता ने मंत्री के बयान को उनकी "ओछी मानसिकता" का प्रमाण बताया और कहा कि ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

जिला अध्यक्ष नवीन बार्ष्णेय ने घोषणा की कि सोमवार को दोपहर 12 बजे तहसील में उपाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने वैश्य समाज के सभी लोगों से जितेंद्र बार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर एकत्रित होकर इस आंदोलन में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

बैठक में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुरेश बार्ष्णेय, सौरव बार्ष्णेय, दुर्गेश महेश्वरी, अनुराग बार्ष्णेय, किशोर अग्रवाल, अरविंद बार्ष्णेय, राजेश साहू, प्रदीप गुप्ता, वीरेंद्र बार्ष्णेय, अमित बार्ष्णेय और रामानंद बार्ष्णेय सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।