कासगंज में व्यापारी के यहां 8 लाख रुपये की चोरी का पर्दाफाश न होने से आक्रोश

कासगंज। नगर के ठंडी सड़क स्थित सानू बैटरी एवं इनवर्टर के यहां हुई 8 लाख रुपये की चोरी का अभी तक पर्दाफाश न होने से स्थानीय व्यापारी आक्रोशित हैं। इस मामले को लेकर व्यापारियों ने जितेंद्र फर्नीचर हाउस, सोरों गेट पर एक बैठक आयोजित कर पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की।

बैठक में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुरेश वार्ष्णेय ने कहा कि चोरी की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद अभी तक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए त्वरित जांच की मांग की। वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश साहू ने कहा कि पिछले कुछ समय में नगर में कई चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

नगर अध्यक्ष जितेंद्र वार्ष्णेय ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस मामले का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। जिला अध्यक्ष युवा विकास गुप्ता ने पुलिस से मांग की कि शहर में गश्त बढ़ाई जाए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

बैठक में अन्य उपस्थित लोगों में अंकुर गुप्ता, संजीव सिसौदिया, समीम अहमद, लाल सिंह वर्मा, सौरभ वार्ष्णेय, अतुल वार्ष्णेय, नवल वार्ष्णेय, दुर्गेश माहेश्वरी, अनुराग वार्ष्णेय, किशोर अग्रवाल, अरविंद वार्ष्णेय, नवीन वार्ष्णेय, राजेश साहू, प्रदीप गुप्ता और वीरेंद्र वार्ष्णेय शामिल थे।

व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरी के मामले की त्वरित जांच कर अपराधियों को पकड़ा जाए, अन्यथा वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।