हरदोई में बुजुर्ग का शव संदिग्ध हालत में घर के बाहर पड़ा मिला, गले पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

हरदोई। लोनार थाना क्षेत्र के मुगलापुर गांव में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बुजुर्ग का शव उनके ही घर के बाहर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

मृतक की पहचान 60 वर्षीय राजकुमार सिंह उर्फ छोटे भैया के रूप में हुई है। वह रोज की तरह रात को घर पर ही थे, लेकिन सुबह उनका शव घर के बाहर पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घटना की सूचना मिलते ही लोनार थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह और सीओ हरपालपुर सतेंद्र सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं।

सीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि घटना की गहन जांच के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।