हरदोई में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात, चोरों ने 10 लाख नकद व 30 लाख के जेवरात किए पार, गांव समेत इलाके में दहशत

हरदोई। कछौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कमालपुर में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ग्राम प्रधान मोहम्मद सारिक के रिश्तेदार नियाजुल के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 10 लाख रुपये की नकदी और करीब 30 लाख रुपये कीमती आभूषण चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

चोरी की वारदात उस समय हुई जब घर के लोग किसी पारिवारिक कार्य से बाहर गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि दरवाजे और अलमारी के ताले टूटे हुए हैं। अलमारी में रखे नकद रुपये और जेवरात गायब थे। चोरी गए आभूषणों में सोने की हार, झाले, कंगन, झुमकी, टीका, झूमर, अंगूठियां, चांदी की पायल, पाजेब, तांबे के बर्तन आदि शामिल हैं।

घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी छोटेलाल, क्षेत्राधिकारी बघौली प्रवीण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू किए।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी बघौली के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से गांवों में दहशत का माहौल है। एक दिन पहले ही ग्राम नैरा में भी चोरी की घटना सामने आई थी, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।