शिव मन्दिर की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भव्य कलश यात्रा

आलापुर (अंबेडकर नगर) // विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम अन्नुपुर उर्फ बहादुर तहसील आलापुर मे मंदिर की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। शिव मंदिर पर हो रही प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ एवं भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से शुरू किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने मां सरयू जी से जल भरकर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मंडल जहांगीरगंज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समाजसेवी अंगद उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत कनौजिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवम सिंह, सेक्टर संयोजक जितेन्द्र उपाध्याय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के गप्पू उपाध्याय, समाजसेवी विजय उपाध्याय, समाजसेवी शिवम् उपाध्याय, हज़ारी प्रसाद उपाध्याय, एवं क्षेत्र के सम्मानित लोग एवं गांव के सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष कलश यात्रा और प्राण प्रतिष्ठा में जोरदार उत्साह के साथ उपस्थित रहें। भगवान भोलेनाथ के शिव भक्तो द्वारा कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।