आबादी की जमीन पर जबरन कब्जा का आरोप

आलापुर (अंबेडकरनगर) // आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टंडवा जलाल निवासी सहदेव पुत्र बरसती ने अपने पुराने आबादी पर जबरन कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है और उपजिलाधिकारी आलापुर से न्याय दिलाने की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाँव निवासी सहदेव पुत्र बरसाती ग्राम टंडवा जलाल थाना राजेसुल्तान पुर ने आरोप लगाया है कि उनके पुराने आबादी पर कुछ दबंग किस्म के ग्रामीण जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। सहदेव ने बताया कि वह वर्षों से उक्त भूमि का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन गाँव के कुछ व्यक्ति गुंडई व दबंगई के बल पर जमीन पर अवैध निर्माण शुरू करना चाहते है। पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट व फर्जी मुकदमे में फँसाने की धमकी दी।मामले को लेकर सहदेव ने आलापुर उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर हस्तक्षेप कर प्रशासन से उनके पुराने आबादी पर हो रहे अवैध कब्जे को तत्काल रोकने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।उपजिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर व क्षेत्रीय लेखपाल से मौके पर पहुँचकर स्थिति का परीक्षण करने और शांति व्यवस्था बनाये रखने का आदेश दिया है।