श्रीकरणपुर में पहली बार पहुंची पदयात्रा कांवड़, धर्म परायण लोगों ने कांवड़ियों का किया अभिनंदन एवं जलाभिषेक

खबर श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से है यहां हर की पौड़ी हरिद्वार से 600 किलोमीटर की पद्यात्रा कर पहली बार लाई गई कावड़ मंगलवार को श्रीकरणपुर पहुंची यहां कांवड़ियों के पहुंचने पर शहर के धर्म परायण लोगों ने स्वागत करते हुए अभिनंदन किया। 16 दिनों की पदयात्रा के बाद श्रीकरणपुर पहुंचे शिव भक्त देवेंद्र कौशिक व कुलदीप चौपड़ा का लोगों ने माल्या अर्पण कर भव्य स्वागत किया। श्रीकरणपुर के पंचायती धर्मशाला में कॉवडीयों का स्वागत कार्यक्रम रखा गया तथा हर्षोउल्लास के साथ उन्हें श्री राम मंदिर लाया गया जहां भजन एवं कथा उपदेशक गोपाल मोहन भारद्वाज, गौशाला प्रधान मनमोहन गुप्ता, भाजपा नगर मंडल पूर्व अध्यक्ष रविंद्र रस्सेवट, पूर्व पार्षद बनवारी लाल दायमा, पुजारी ऋषि शर्मा, अनुराग कला निकेतन के प्रदीप सुमन, पीके गुप्ता व मनु भारद्वाज, दुल्लीचंद मित्तल सहित गणमान्य लोगों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक से किया। श्री राम मंदिर में पवित्र गंगाजल को सार्वजनिक रूप से भी भक्तों के लिए रखा गया है जो बुधवार शिवरात्रि तक जला अभिषेक के लिए उपलब्ध रहेगा। यहां शिव भक्तों ने आगामी हर वर्ष कावड़ एवं पवित्र गंगाजल लाने के लिए आहवान किया तथा शिव भोलेनाथ के जयकारों से क्षेत्र गूंजायमान हो गया।