अजमेर-भागलपुर एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन

यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-भागलपुर एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा अतिरिक्त यातायात एवं यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-भागलपुर एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09605, अजमेर-भागलपुर एक तरफा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.07.25 को अजमेर से 16.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.30 बजे भागलपुर पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, टूण्डला, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, वजीरगंज, तिलैया, नवादा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनॉमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पावरकार व 01 गार्ड डिब्बा होगा।