कलोल में नवनिर्मित रेलवे सुरक्षा बल (RPF) बैरक का उद्घाटन

कलोल में नवनिर्मित रेलवे सुरक्षा बल (RPF) बैरक का उद्घाटन

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के कलोल स्थित रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के नवनिर्मित बैरक का उद्घाटन 21 जुलाई,को मनोज यादव, महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल (IPS), नई दिल्ली द्वारा किया गया।उद्घाटन के पश्चात यादव ने बैरक का निरीक्षण भी किया, जहाँ उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं एवं बुनियादी ढांचे का अवलोकन करते हुए संतोष व्यक्त किया।

मंडल रेल प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह नवीन बैरक 30 बेडों की क्षमता वाला है, जो पुरुष एवं महिला दोनों RPF कर्मियों के लिए निर्मित किया गया है। बैरक में अत्याधुनिक एवं उपयोगी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें आरामदायक आवास, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, भोजनालय, विश्राम कक्ष एवं बैठक कक्ष शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जवानों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिम, मनोरंजन कक्ष (Recreation Hall), वॉलीबॉल खेलने का क्षेत्र (Volleyball Court) जैसी विशेष सुविधाएँ भी प्रदान की गई हैं।

इस आधारभूत सुविधा के निर्माण से न केवल बल के कर्मियों की कार्यक्षमता और मनोबल में वृद्धि होगी, बल्कि उनके कार्य करने की परिस्थितियाँ भी कहीं अधिक सशक्त एवं सुविधाजनक होंगी।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। साथ ही, स्टेशन परिसर एवं रेलवे ट्रैकों की निगरानी को और अधिक सुदृढ़ एवं सतत् बनाने के उद्देश्य से 8 पेट्रोलिंग मोटर साइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह पहल सुरक्षा प्रबंधन को और अधिक प्रभावशाली बनाने, अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ करने तथा यात्रियों को एक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है।

इस कार्यक्रम में श्री अजय सादानी, महानिरीक्षक सह प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त, पश्चिम रेलवे लोकेश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक, अहमदाबाद;भवप्रीता सोनी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, अहमदाबाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं RPF कर्मचारी उपस्थित रहे।