विद्युत उपकेन्द्र इसौली में 24 घंटे से बिजली ग़ायब, दर्जनों गांवों में पानी को तरसे लोग।

*विद्युत उपकेन्द्र इसौली में 24 घंटे से बिजली ग़ायब, दर्जनों गांवों में पानी को तरसे लोग।*

एटा/जलेसर: तहसील क्षेत्र अंतर्गत विद्युत उपकेन्द्र इसौली में रविवार शाम लगभग पांच बजे के बाद पिछले 24 घंटे से बिजली गायब है। इसौली फीटर से जुड़े लगभग 50 गांवों में पिछले 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से फेल है। जिसके चलते ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त्र-व्यस्त हो गया है। क्षेत्रीय लोगों को बिना बिजली के नहाने धोने और पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसी ऊमस भरी गर्मी में 24 घंटे से बिजली न आने के कारण आम लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इतने लंबे समय तक विद्युत आपूर्ति ना आने के चलते ग्रामीणों में आक्रोश भी पनपता जा रहा है। ऐसी ऊमस भरी गर्मी के मौसम में 24 घंटे तक बिजली बनाना अपने आप में एक बड़ा सवाल है और विद्युत विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर एक सवाल या निशान खड़ा करता है अब देखने वाली बात यह होगी की आम जनमानस की समस्या के मद्देनजर प्रशासन क्या समाधान करता है यह तो आगामी समय ही बताएगा।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।