सहायता शिविर लगाकर शिव भक्तों को दी गई स्वास्थ्य सुविधा।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भदोही शाखा द्वारा शिव भक्तों को चिकित्सा की सहायता प्रदान करने के लिए गोपीगंज में पिलर नंबर 44 के पास सहायता शिविर का लगाया गया है । शिविर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्री जितेंद्र गुप्ता ने करते हुए कहा कि रेड क्रॉस के इस कार्य से शिव भक्तों को मेडिकल सहायता प्राप्त होगी। शिव भक्तों की सेवा से आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है । नगर पालिका गोपीगंज इसके लिए कार्यरत है। सचिव डॉक्टर भारतेन्दु द्विवेदी ने नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी भदोही के सदस्य प्राथमिक सहायता प्रदान करने के लिए यह सुविधा अनुसार उपलब्ध रहेंगे।? इस अवसर पर रेड क्रॉस सदस्यों ने शिव भक्तों के पैरों में पट्टी बंधी तथा दवा विस्तृत की ।? पैदल चलने के कारण अधिकांश के पैरों में छाले पड़ गए थे उनका उपचार किया।? यह व्यवस्था रेड क्रॉस की ओर से निरंतर बनी रहेगी। इस अवसर पर श्री सतीश चंद्र गुप्ता , श्री आर सी त्रिपाठी, अजीत प्रसाद पांडेय , अभय कुमार श्रीवास्तव, श्री हरेंद्र प्रताप सिंह ,अरविंद भट्टाचार्य, प्रमोद दुबे , राकेश कुमार श्रीवास्तव , विनोद कुमार गुप्ता, सौरभ मालवीय , विमलेश पांडे , आलोक गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे श्री हरेंद्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों को सेवा प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।