Chandauli News:लतीफशाह में बाबा बनवारी दास मंदिर पर चल रहा निर्माण कार्य,कौमी एकता का प्रतीक है यह मंदिर, विकास को मिल रही नई गति,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह के प्रयास से हो रहा सुंदरीकरण

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया:लतीफशाह स्थित बाबा बनवारी दास मंदिर, जो वर्षों से क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है, अब विकास और सुंदरीकरण के नए चरण में प्रवेश कर चुका है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह की पहल पर जिला पंचायत निधि से इस ऐतिहासिक मंदिर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है।

रविवार को छत्रबली सिंह ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता तथा प्रगति का जायज़ा लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिससे विकास कार्यों को और गति मिल सके। और मंदिर की खूबसूरती लोगों को देखते बने।

बाबा बनवारी दास की यह तपोस्थली केवल धार्मिक महत्व ही नहीं रखती, बल्कि कौमी एकता का एक जीवंत उदाहरण भी है। यहां प्रतिवर्ष बाबा का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा और उल्लास से मनाया जाता है, जिसमें सभी समुदायों के लोग मिल-जुलकर कीर्तन, भंडारे और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर स्थानीय श्रद्धालु पप्पू केशरी, दीना केशरी, छोटू, महेंद्र गोंड, पिंटू बघेल, यशवंत, आकाश, सोनू, निखिल कुमार मौर्य और आशू दूबे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य मंदिर की गरिमा को नई ऊंचाई देगा।मंदिर समिति ने इस पुनीत कार्य के लिए छत्रबली सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह, मुन्नू सिंह तथा कौड़िहार ग्राम प्रधान अशोक सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है।यह निर्माण कार्य केवल एक धार्मिक स्थल का विकास नहीं, बल्कि सामुदायिक सौहार्द, समरसता और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।