श्रीगंगानगर में कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, सुधार को बनाई जाएगी समिति

विधायक जयदीप बिहाणी की अगुवाई में प्रबुद्धजनों ने जताई चिंता, प्रशासन से मांगेंगे जवाब

श्रीगंगानगर। शहर की बिगड़ती कानून और प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और विधायक जयदीप बिहाणी ने एकराय होकर गहरी चिंता जताई। मंगलवार को ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन के सभा हाल में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भयावह होते हालात को रोकने के लिए समिति का गठन किया जाएगा, जो प्रशासन से जवाब तलब करेगी और ठोस कदम उठवाने का दबाव बनाएगी।

विधायक बिहाणी ने प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि गंगानगर को एक आदर्श शहर बनाने के लिए सबको मिलकर, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाना हम सभी का सामूहिक कर्तव्य है और जब तक हम एकजुट नहीं होंगे, हालात नहीं सुधरेंगे।

बैठक में अधिवक्ता भूरामल स्वामी, चरणदास कंबोज, अशोक चांडक, संजय महिपाल, महेश पेड़ीवाल और पत्रकार गोविंद गोयल सहित कई गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार रखे । सभी ने शहर में बढ़ रहे अपराध, फिरौती की धमकियों और असुरक्षा के माहौल पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि अब स्थिति इतनी खराब हो गई है कि आमजन को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। इस अवसर पर महेश पेड़ीवाल ने कहा कि शहर मेंलोगों के प्लाटों ,भूखंडों पर लगातार असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जे किए जा रहे है और प्रशाशन मौन है। वही अशोक चांडक ने व्यापारियों को गैंगस्टरों द्वारा दी जा रही फिरौती के लिए धमकियों व हमलों पर चिंता जताते हुए कहा कि इसे लेकर व्यापारियों व लोगों में भय का माहौल बन रहा है वहीं पुलिस का भय भी अपराधियों में नहीं रहा।

सभी ने एक मत से विधायक बिहाणी के नेतृत्व में संगठित होकर संघर्ष करने की सहमति जताई। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि यदि अभी भी हम सचेत नहीं हुए, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

बरसाती पानी की निकासी और नालों पर अतिक्रमण का मुद्दा उठने पर विधायक ने आश्वासन दिया कि अवैध कब्जे हर हाल में हटाए जाएंगे और नगर की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु ठोस कार्रवाई की जाएगी।