अंबेडकर पीठ निबंध प्रतियोगिता में बीकानेर की छात्राओं ने किया जिले का नाम रोशन"

बीकानेर (रामलाल लावा) संविधान दिवस (26 नवंबर 2024) के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन (अंबेडकर पीठ), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, मूंडला, जयपुर द्वारा ?वर्तमान परिदृश्य में अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता? विषय पर आयोजित जिला एवं राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता 2024 में बीकानेर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बीकानेर जिले से केवल तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ, जिनमें से दो छात्राएं राजकीय विधि महाविद्यालय, बीकानेर की रही। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. भगवाना राम बिश्नोई ने बताया कि एलएल.बी. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अंशिका मोदी ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹5100 का नकद पुरस्कार अर्जित किया, वहीं ऐश्वर्या धाबाई ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ₹2100 का नकद पुरस्कार प्राप्त किया।
यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। महाविद्यालय स्तर पर कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता समन्वयक डॉ. मीनाक्षी कुमावत द्वारा किया गया। महाविद्यालय परिवार ने विजेता छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं।