पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा खाद्य सुरक्षा योजना के अपात्र ने स्वेच्छा से हटाए नाम, पात्र परिवारों को जोड़ा गिव अप अभियान में स्वेच्छा से हटाने वालों की सूची में खाजूवाला प

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा
खाद्य सुरक्षा योजना के अपात्र ने स्वेच्छा से हटाए नाम, पात्र परिवारों को जोड़ा
गिव अप अभियान में स्वेच्छा से हटाने वालों की सूची में खाजूवाला प्रथम स्थान पर
खाजूवाला पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत पांच केवाइडी में आयोजित शिविर में ग्रामवासियों को खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अपात्र को स्वेच्छा से नाम हटाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान थारूराम भील एक पीएचएम द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाए जाने के लिए प्रपत्र उपखंड अधिकारी श्री रमेश महरिया व प्रवर्तन निरीक्षक दीपक पूनिया के समक्ष प्रस्तुत किया ।
प्रार्थना पत्र प्रस्तुत होने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई व नाम हटाए गए। इसके पश्चात योजनान्तर्गत पात्र परिवार का चयन कर, उनका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ा गया। नव चयनितों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व खाद्य आपूर्ति विभाग कैबिनेट मंत्री श्री सुमित गोदारा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा आयोजित शिविर के माध्यम से यह संभव हो पाया।
खाजूवाला क्षेत्र में कल 51000 एनएफएसए यूनिट में से लगभग 5000 एनएफएसए यूनिट हटाए गए जो की लगभग 10% है। इसी के साथ खाजूवाला बीकानेर में प्रथम स्थान पर है