वाराणसी में जन्मदिन सेवा का प्रतीक बना, ट्रस्ट ने बाँटा स्नेह और भोजन

वाराणसी। बाबूरामलाल मेमोरियल ट्रस्ट ने नायशा श्रीवास्तव के जन्मदिन के अवसर को समाजसेवा में बदलते हुए एक सराहनीय पहल की। ट्रस्ट की ओर से बनारस रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर परिसर में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन पैकेट वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम में नितिन श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, नयशा शमिशा, रवि, सिद्धार्थ श्रीवास्तव और रविंदर पांडेय ने सक्रिय भागीदारी निभाई और भोजन वितरण कार्य में सहयोग किया।

ट्रस्ट की ओर से सिर्फ रेलवे स्टेशन ही नहीं, बल्कि दुर्गाकुंड, संकटमोचन मंदिर, अंध विद्यालय, दुर्गा मंदिर, बीएचयू परिसर और मंडुआडीह क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर भी भोजन वितरित किया गया।

बाबूरामलाल मेमोरियल ट्रस्ट की यह पहल समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए मददगार साबित हुई और इसे सामाजिक क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है। लोगों ने ट्रस्ट की इस सामाजिक जिम्मेदारी की खुले दिल से सराहना की।