कोरबा नगर निगम में टेंडर प्रक्रिया पर नेता प्रतिपक्ष श्री साहू ने उठाए सवाल, कहा: चहते ठेकेदारों पर मेहरबान है निगम

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)बालको/कोरबा-नगर पालिक निगम कोरबा की एक निर्माण संबंधी टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वार्ड क्रमांक 44 से पार्षद एवं नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को पत्र भेजते हुए टेंडर की निष्पक्ष जांच और पुनः निविदा जारी करने की मांग की है।

ई-निविदा के तहत वार्ड क्रमांक 12, अमरैयापारा क्षेत्र में पॉवर टावर के पास नाला और सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं हुई हैं। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि इस टेंडर में शामिल 18 ठेकेदारों में से 16 को मनमाने ढंग से अपात्र घोषित कर केवल दो ठेकेदारों की निविदा खोली गई, जिससे प्रतिस्पर्धा को जानबूझकर सीमित किया गया।

कृपाराम साहू ने बताया कि जिन कारणों से 16 ठेकेदारों को अपात्र ठहराया गया, वही कारण अन्य दो पात्र ठेकेदारों पर भी लागू होते हैं, इसके बावजूद उन्हें पात्र माना गया। उन्होंने इसे स्पष्ट रूप से मनचाहे ठेकेदार को लाभ पहुंचाने की साजिश बताया। पत्र में कहा गया है कि यह निविदा प्रक्रिया पहले भी तकनीकी त्रुटियों के चलते निरस्त हो चुकी है, लेकिन दूसरी बार की प्रक्रिया को पहली बार मानते हुए जल्दबाजी में वर्क ऑर्डर जारी करने की तैयारी की जा रही है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टेंडर 3% बिलो रेट पर स्वीकृत किया गया है, जबकि निगम के अन्य समान कार्य लगभग 20% बिलो दर पर चल रहे हैं। ऐसे में यह निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाला निर्णय है।

पत्र के साथ टेंडर नोटिस की प्रति संलग्न कर उपमुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि भ्रष्टाचार की आशंका को ध्यान में रखते हुए उक्त निविदा को तत्काल निरस्त किया जाए और प्रक्रिया को पुनः पारदर्शी तरीके से शुरू किया जाए।