ढेंगुरनाला के समीप मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस की टिम, थाना प्रभारी ने मिडिया को किया गया दरकिनार 

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेंगुरनाला के समीप सोमवार शव अज्ञात शव देखा गया था, घटना की जानकारी की बाद से शव को बाहर निकालने का कार्य जारी है। मौके पर डीडीआरएफ की टिम शव को बाहर निकालने की प्रयास में जुटी हुई है। बता दे कि शव लगभग 100 से 150 फीट नीचे प्राप्त हुआ है, जिससे शव को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बहरहाल मौके पर सिविल लाइन थाना , एफएसएल एवं डीडीआरएफ की टिम मौके पर मौजूद है।वहीं पूरे मामले में जब मीडिया की टिम मौके पर पहुंची तो शव को बाहर निकालने के विजुअल बनाने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना द्वारा मीडिया को दरकिनार करते हुए घटनास्थल से दूरी बनाए रखने की बात कही गई, बता दे कि कुछ दिन पूर्व बाकी मोगरा थाना क्षेत्र में महिला के अर्ध जले शव को कचरा वाहन में भेजे जाने का मामला प्रकाशन में आया था जिसपर एक पुलिसकर्मी निलंबित हुए थे। वहीं दूसरे ओर सिविल लाइन थाना प्रभारी द्वारा समाचार संकलन से रोकने का रवैया समझ से परे है।