हरदोई में फर्जी मुकदमों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा, काशी की उपेक्षा और दमनकारी कार्रवाई पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी

हरदोई। 14 जुलाई 2025 को शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन के तहत शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से भाजपा सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया।

शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि सनातन धर्म में काशी का विशेष स्थान है, जो केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश की आस्था का केंद्र है। लेकिन भाजपा सरकार धार्मिक महत्व वाले इस नगर में भी मूलभूत सुविधाएं देने में विफल रही है। सावन मास जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर भी श्रद्धालुओं के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाने के लिए दमनकारी कदम उठा रही है। उन्होंने दिनांक 10 जुलाई 2025 को वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व अन्य कांग्रेसजनों पर दर्ज फर्जी मुकदमे को इसका ताजा उदाहरण बताया।

पीसीसी सदस्य अमलेंद्र त्रिपाठी ने महामहिम राज्यपाल से अनुरोध किया कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सिगरा थाने में दर्ज मुकदमे को रद्द कराने हेतु सरकार को निर्देश दें। साथ ही श्रावण मास में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था व कांवड़ यात्रियों के लिए बीमा योजना लागू कराने की मांग की।

इस मौके पर डॉ. राजीव कुमार सिंह लोध, सत्यबोध प्रकाश, भुट्टो मियां, आशुतोष गुप्ता, हसन अहमद, सुनीता देवी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे। सभी ने भाजपा सरकार की लोकतंत्र विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद की।