उत्तर मध्य रेलवे मे आगरा और झाँसी मे भी रोजगार मेले का आयोजन

47 स्थानों पर प्रधानमंत्री रोजगार मेले का भव्य आयोजन 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित

उत्तर मध्य रेलवे मे आगरा और झाँसी मे भी रोजगार मेले का आयोजन

देशभर में आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार मेला के 16वें संस्करण के अंतर्गत आज राष्ट्रव्यापी स्तर पर 47 स्थानों पर भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित किया तथा विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी ताकत हैं और उनकी भागीदारी विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएगी।

इस क्रम में उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी एवं आगरा मंडलों में भी रोजगार मेला आयोजित किया गया, जहां झाँसी में 201 एवं आगरा में 102 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

झाँसी मंडल में आयोजन

झाँसी मंडल में पंडित दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार बी एल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सांसद अनुराग शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा एवं प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एस. बालचंद्र अय्यर की उपस्थिति में 201 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इनमें से सर्वाधिक 167 अभ्यर्थी रेलवे विभाग से चयनित हुए, जबकि उच्च शिक्षा मंत्रालय, ईएसआईसी, संस्कृति मंत्रालय, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया समेत अन्य विभागों से 34 अभ्यर्थियों को नियुक्त किया गया।

मुख्य अतिथि बी एल वर्मा ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त बनाने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने सभी से ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि अनुराग शर्मा ने इसे प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन की प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष उदाहरण बताया और सभी नवनियुक्त युवाओं को बधाई दी।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि यह गौरव का क्षण है जब अनेक अभ्यर्थी अपने परिवार से सरकारी सेवा में आने वाले पहले व्यक्ति बने हैं।

आगरा मंडल में आयोजन

आगरा मंडल में उल्लास रेलवे ऑफिसर्स क्लब में हुए आयोजन में केंद्रीय राज्यमंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी तथा पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार प्रो. एस.पी. सिंह बघेल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने 102 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

इनमें रेलवे विभाग से 60 अभ्यर्थी (आगरा मंडल-38, प्रयागराज मंडल-22), केनरा बैंक से 5, यूनियन बैंक से 2, डिफेंस से 7, डाक विभाग से 6 तथा आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से 22 अभ्यर्थी शामिल थे।

प्रो. बघेल ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में कर्तव्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता से कार्य करने की अपील की।

मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं सुचारु एवं व्यवस्थित रहीं।

इस अवसर पर मुख्यालय से मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रशासन मुदित चंद्रा भी उपस्थित थे।

दोनों मंडलों में वरिष्ठ अधिकारी, विभागीय प्रतिनिधि, यूनियन पदाधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि तथा नवनियुक्त अभ्यर्थियों के परिजन उपस्थित रहे।

उत्तर मध्य रेलवे का संकल्प है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण व रोजगार सृजन के इस अभियान को और सशक्त किया जाए।