जम्मू मंडल में प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंतर्गत जम्मू मंडल में 237 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल....

जम्मू मंडल में प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंतर्गत जम्मू मंडल में 237 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए

जम्मू। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए उत्तर रेलवे, जम्मू मंडल द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जम्मू स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वें रोजगार मेले के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान जम्मू में 237 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद,लोकसभा सांसद जुगल किशोर द्वारा नवनियुक्त युवक-युवतियों को ये नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसमें रेलवे विभाग, डाक विभाग, बीएसएफ, स्वास्थ्य विभाग के नवनियुक्त युवक-युवतियां शामिल थे।

जम्मू मंडल के गठन के बाद मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार के नेतृत्व में यह जम्मू मंडल का पहला रोजगार मेला है। इस रोजगार मेले की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा 22 अक्टूबर 2022 को मिशन मोड के तहत की गई थी।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत,मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने कहा कि यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री की सभी के लिए रोजगार की प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। नवनियुक्त कार्मिकों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से ऑनलाइन अभिविन्यास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे सरकारी सेवा में दक्षता प्राप्त कर सकें।