मौसम की बेरूखी के बावजूद भी नहीं रुक रहे भक्तों के कदम, श्रद्धा के साथ कर रहे मां वैष्णो देवी के दर्शन

मौसम की बेरूखी के बावजूद भी नहीं रुक रहे भक्तों के कदम, श्रद्धा के साथ कर रहे मां वैष्णो देवी के दर्शन

लगातार बारिश और खराब मौसम के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी है। श्रद्धालुओं को मार्ग में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उनकी आस्था अटूट है। हेलीकॉप्टर सेवा बंद होने के बावजूद बैटरी कार और रोपवे सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। सुरक्षा के लिए आपदा प्रबंधन दल तैनात हैं और श्रद्धालु सावधानीपूर्वक यात्रा कर रहे हैं।

  • खराब मौसम में भी जारी वैष्णो देवी यात्रा
  • हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित, अन्य विकल्प उपलब्ध
  • सुरक्षा के कड़े इंतजाम, निगरानी जारी

कटड़ा। Maa Vaishno Devi Yatra: एक और जहां मौसम बेरुख बना हुआ है तो दूसरी ओर लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के कदम निरंतर भवन की ओर बढ़ रहे हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को ठंडी हवाओं के साथ ही बारिश तथा मार्गो पर पहाड़ियों से गिर रहे कंकर, पत्थर तथा मिट्टी आदि का सामना निरंतर करना पड़ रहा है। बावजूद इसके श्रद्धालु पूरे जोश व श्रद्धा के साथ मां वैष्णो देवी की यात्रा पूर्ण कर मन के चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं।

बिगड़े मौसम को लेकर कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा बीते करीब चार दिनों से लगातार स्थगित है पर श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी के मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा के साथ ही मां वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केवल कार सेवा उपलब्ध हो रही है दूसरी ओर श्रद्धालु घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि की सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं।

हालांकि मौसम बिगड़ा हुआ है और लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है बावजूद इसके मां वैष्णो देवी के सभी मार्ग फिलहाल सुचारू है। मां वैष्णो देवी की मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आपदा प्रबंधन दल के साथ श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा की निगरानी कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह भुसखलित क्षेत्रों में ना रुके और पूरी सावधानी के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करें।

दूसरी और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड भी पूरी तरह से सतर्क है और मां वैष्णो देवी की यात्रा की निगरानी कर रहा है। तमाम दुश्वारियों के बावजूद श्रद्धालु अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं। वहीं श्रद्धालु जब मां वैष्णो देवी के भवन परिसर पर पहुंचता है तो उसके चेहरे पर आस्था और भक्ति की लालिमा देखी जा सकती है और श्रद्धालु लगातार मां वैष्णो देवी के चरणों में मस्तक हो रहे हैं।

मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन करने के बाद श्रद्धालु लगातार भैरव गार्डन रवाना हो रही है बाबा भैरव नाथ के चरणों में हाज़री लगाने के साथ प्राकृतिक नजारों का लगातार आनंद ले रहे हैं। बीते मंगलवार रात्रि को श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी यात्रा के दौरान बारिश का सामना करना पड़ा हालांकि बुधवार सुबह बारिश तो नहीं हुई परंतु आसमान के साथ ही मां वैष्णो देवी केत्रिकूट पर्वत पर बादलों का जमघट लगा रहा।

वहीं दोपहर को एक बार फिर हल्की बारिश शुरू हो गई जो दिन भर रुक-रुक कर जारी रही। मां वैष्णो देवी के महत्वपूर्ण बैटरी का मार्ग पर जगह-जगह श्राइन बोर्ड के सफाई कर्मचारी तैनात है और लगातार मार्ग को साफ करने में जुटे हुए हैं।

बीते 8 जुलाई को 23158 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो के चरणों में हाथ लगाई थी तो वहीं 9 जुलाई यानी बुधवार दोपहर 2:00 बजे तक करीब 12500 शब्दों श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।