हरदोई में मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे की पीट-पीटकर की हत्या, गांव में पसरा मातम, फरार आरोपी की तलाश में में जुटी पुलिस

हरदोई। थाना सांडी क्षेत्र के लावरी पुरवा गांव में गुरुवार को मामूली कहासुनी ने दिल दहला देने वाली वारदात का रूप ले लिया। घरेलू विवाद में चाचा-भतीजे के बीच कहासुनी इस कदर बढ़ी कि चाचा शिशुपाल ने लाठी-डंडों से अपने ही भतीजे नरेंद्र (30) पर हमला कर दिया।
हमले में गंभीर रूप से घायल नरेंद्र को परिजन आनन-फानन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडी पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं गांव में भी तनाव का माहौल पैदा हो गया।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी सांडी रवि प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी शिशुपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
सीओ ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने की मांग की है।