अभियान चलाकर शिक्षण संस्थानों के 100 गज के घेरे में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर पूर्णतया लगाया जाए प्रतिबंध

तम्बाकू रोकथाम के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

रायबरेली।मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में विकास भवन के कार्यालय कक्ष में तम्बाकू नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति (डी०एल०सी०सी०) की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में तम्बाकू सेवन के कारण उत्पन्न होने वाले विभिन्न रोगों एवं दुष्परिणामों पर संक्षिप्त चर्चा की गई।तम्बाकू नियंत्रण हेतु गठित सचल दल द्वारा सयुक्त रूप से की जाने वाली छापेमारी की गतिविधियों की जानकारी ली गई।इसके पश्चात निर्देश दिए गए कि तंबाकू दुष्प्रभाव से लोगो को जागरूक किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू/धूम्रपान निषेध परिसर के अंतर्गत वैधानिक चेतावनी के बोर्ड समस्त कार्यालयों में लगाए जाए,साथ ही कोटपा अधिनियम-2003 सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पाद, प्रदाय और वितरण व विनिमय)अधिनियम का यदि कोई व्यक्ति उल्लंघन करता है तो विभाग उस पर जुर्माने की कार्यवाही कर सकता है।एक अभियान चलाकर शिक्षण संस्थानों के 100 गज के घेरे में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाए तथा समस्त सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू विक्रेताओं/दुकानों, तम्बाकू उत्पाद निर्माण स्थलों आदि का भौतिक निरीक्षण किया जाए एवं कोटपा अधिनियम-2003 में विहित व्यवस्था के अनुरूप जांच/छापा मारने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए, दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध जुर्माना एवं अवधारित कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए तथा प्रत्येक माह की गई कार्यवाही का विवरण भी उपलब्ध कराया जाए।बैठक में जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।