दो दशक शैक्षिक सेवा देने के उपरांत मायूसी के साथ शिक्षामित्र हो रहे सेवा निवृत्त

बछरावां,रायबरेली।आठ जुलाई को कृष्णाकांत मिश्र प्रा0वि0-दैजुआखेड़ा बछरावां रायबरेली से सेवानिवृत्त हुए।बीस वर्षों से बेसिक शिक्षा में अपना अप्रतिम सहयोग प्रदान कर रहे कृष्णाकांत मिश्र ने कभी अपने कार्य को मानदेय से आंकलन नहीं किया।सदैव अपनी निष्ठा और ईमानदारी से शैक्षणिक कार्य किया।जिनके सेवानिवृत्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।नौ जुलाई को प्रा0वि0-दैजुवाखेडा़ में विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।इस अवसर पर शिक्षामित्र संघ के ब्लाक अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ल जी ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके सुखी जीवन एवं दीर्घायु की कामना की।वेद प्रकाश शुक्ल जी ने बताया कि जिस निर्भीकता एवं निडरता से अपनी सेवाएं दी वह अतुलनीय है।इस अवसर पर उपस्थित राकेश पाठक,रमेश कुमार,विभा, वीरेंद्र,आशीष,उपमा शुक्ला,भानुमती शुक्ला,अनिल त्रिपाठी, सुशील मिश्र,सुनील मोहन बाजपेयी,बृजेश कुमार मिश्र,रमेश चंद्र ,बृजेश कुमार,नागेन्द्र यादव,वंदना,ममता,अमित कुमार,शिवप्रसाद मिश्र, बाबू लाल,अधिकांश शिक्षक/शिक्षिका एवं शिक्षामित्रों की उपस्थिति से हम सभी का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया।कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक शुक्ला शिक्षामित्र कम्पोजिट मदाखेडा़ द्वारा किया गया।प्र0 वि0-दैजुआखेडा़ की प्रधान शिक्षिका श्री मती तनुजा एवं सहायक शिक्षिका श्री मती आकांक्षा एवं श्रीमती शैल जी ने सफल आयोजन के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।