हरदोई में एसपी ने 17 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, 5 निरीक्षक और 12 उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र बदले, दो थाने और तीन चौकी को मिली नई तैनाती

हरदोई। जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मंगलवार को फेरबदल करते हुए दो थाना प्रभारियों समेत कुल 17 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं।

जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षक उदयभान यादव को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना (एएचटीयू) का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक अखिलेश कुमार, जो अब तक थाना बेहटा गोकुल में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे, को थानाध्यक्ष कासिमपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा निरीक्षक ओमप्रकाश सरोज को साइबर थाना से हटाकर थाना संडीला में अतिरिक्त निरीक्षक, इख्तियार हुसैन को थाना संडीला से कोतवाली शहर में अतिरिक्त निरीक्षक, कृष्णबली सिंह को पुलिस लाइन से साइबर थाना, और सुनील दत्त कौल को अपराध शाखा से हटाकर साइबर थाना में अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में भेजा गया है।

तबादले की सूची में कई उप निरीक्षकों को भी नई तैनाती दी गई है, जिनमें चौकी प्रभार और प्रशासनिक जिम्मेदारियां शामिल हैं। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक नीरज कुमार को चौकी प्रभारी गोपामऊ, अवधेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी बावन, धर्मेंद्र कुमार सिंह को चौकी प्रभारी जामा मस्जिद शाहाबाद, और अन्य उप निरीक्षकों को विभिन्न थानों व शाखाओं में नियुक्त किया गया है।

एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल प्रभाव से अपने नव तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें। यह कदम जिले में पुलिसिंग को अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाने के लिए उठाया गया है।