पीलीभीत के ग्राम सुंदरपुर के शिव मंदिर में खड़ा हरा पाकड़ के पेड़ को प्रधान पति तौहीद ने कटवाया, पेड़ के पास खड़ा बिजली का पोल टूटा। पेड़ पर बैठे पक्षियों की हुई मौत।प्रधान जी पूर्व में भी एक प

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत के ग्राम सुंदरपुर के शिव मंदिर में खड़ा हरा पाकड़ के पेड़ को प्रधान पति तौहीद ने कटवाया,
पेड़ के पास खड़ा बिजली का पोल टूटा।
पेड़ पर बैठे पक्षियों की हुई मौत।प्रधान जी पूर्व में भीएक पाकड़ के पेड़ को कटवा कर बना चुके हैं अपनी बैठक।


उत्तर प्रदेश में सरकार जहां धरती को हरा भरा रखने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगवा रही है वहीं कुछ हरियाली के दुश्मन धरती को हरा भरा नहीं देखना चाह रहे हैं और बिना किसी परमिशन के दबंगई के चलते पेड़ों को काट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सुंदरपुर से प्रकाश में आया है जहां पर एक शिव मंदिर के पास खड़ा हरा पाकड़ का पेड़ को काट दिया गया है।जब पाकड़ के पेड़ को काट कर गिराया गया तब पास में खड़े एक बिजली का पोल के तीन टुकड़े हो गए, जिससे बिजली व्यवस्था बाधित हो गई।बताया जा रहा है पाकड़ के पेड़ पर सैकड़ो की संख्या में सारस और अन्य पक्षी प्रवास करते थे।पेड़ काटने से पेड़ पर बैठे कई पक्षियों की मौत हो गई है।बहीं गर्मी के मौसम में लोग इस पेड़ की छाया में बैठा करते थे।पेड़ काटने की कोई परमिशन नहीं ली गई।बताया जा रहा है कि गांव सुंदरपुर की प्रधान का पति तोहिद और उनके अन्य साथियों के द्वारा हरा पाकड़ का पेड़ को कटवाया गया है।वहीं वन विभाग के अधिकारी इस मामले में मौन साधे हुए हैं। हालांकि बिजली विभाग की लाइनमैन के द्वारा बताया गया है उच्च अधिकारियों को बिजली का खंभा टूट जाने की सूचना दी गई है, अधिकारियों के आदेश पर पुलिस से शिकायत करेंगे।