बरखेड़ा में करोड़ों की लागत से वना नाला हुआ धराशाई।

पीलीभीत। बरखेड़ा में २ करोड़ रुपए के वजट का नाला धराशाई हो गया। बरखेड़ा नगर पंचायत के द्वारा उक्त नाले को वनवाया जा रहा था जिसमें शासन के द्वारा रनिंग एमवी पर एक करोड़ की धनराशि भी अवमुक्त कर दी थी।जिस तरह से हल्की सी वारिश में नाला धराशाई हुआ उसको लेकर अव तमाम सवाल उठ रहे हैं लोगों ने वताया की नाला निर्माण के समय भी क्वालिटी को लेकर कहा गया था।अव जव नाला गिर गया तो जिम्मेदारी जवाबदेह से वच रहे हैं।फिलाहल नाला धराशाई होने के वाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेन्ट कर नगर पंचायत तथा सिस्टम पर सबाल उठा रहे हैं।