हत्या के एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,फोटो देख उठने लगे सवाल

रायबरेली।पांच जुलाई को थाना चंदापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लामी मजरे ज्योना में मकान निमार्ण को लेकर दो पक्षों मारपीट हुई।जिसमें हौसिला प्रसाद पुत्र रतीपाल निवासी अनवरगंज मजरे ज्योना थाना चंदापुर रायबरेली व रविन्द्र कुमार पुत्र गुरूचरण निवासी पूरे गुरूदत्तसिंह का पुरवा मजरे ज्योना थाना चंदापुर रायबरेली के मध्य मारपीट हुयी थी।जिसमें थाना चंदापुर पर सरला देवी पत्नी रविंद्र कुमार ने तहरीर दी और तहरीर के आधार पर कार्यवाही की गई।पुनः छ जुलाई को दोनों पक्षों में मारपीट हुई,मारपीट में घायल सुनीता पत्नी सौरभ(रविन्द्र उपरोक्त की बहन)की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गयी।जिस पर हौसिला प्रसाद सहित आठ लोग नामजद और 8-10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया।पुलिस कार्यवाही के तहत आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु प्रयास कर रही थी।नौ जुलाई को चन्दापुर थाना पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान थाना पर पंजीकृत संजीव कुमार सिंह उर्फ राहुल बाहुबली पुत्र स्व0 शिवमोहन सिंह निवासी ग्राम जनई थाना चन्दापुर को क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया और अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।अब सवाल ये उठता है कि गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस प्रशासन के सामने किस अंदाज में पोज दे रहा है और उसी फोटो को वायरल भी कर दिया गया।फोटो देखने से पता लग रहा है कि अपराधियों में पुलिस का कितना खौफ है।क्योंकि लगातार मीडिया अन्य माध्यमों से बताया और दिखाया जाता है कि अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश लेकिन पोज ऐसा की दोनों साइड में पुलिस और गिरफ्तार अभियुक्त जेब में हाथ डाल कर फोटो खिंचवा रहा है,फोटो देखने से पता चलता है कि जैसे किसी फिल्म की शूटिंग हो रही हो।हालांकि अभी हाल ही में चंदापुर थाने का उद्घाटन डीजीपी द्वारा किया गया था,जो जनपद का बीसवां थाना बन गया।