Chandauli News:सदर तहसील में  एसडीएम व नायब तहसीलदार ने पौधारोपण कर संरक्षण का दिया संदेश, पर्यावरण संतुलन के लिए किया प्रेरित

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली।सदर तहसील परिसर में एक पेड़ �माँ के नाम पर ,वृक्षारोपण महाअभियान के तहत उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा के नेतृत्व में तहसील परिसर में पौधारोपण किया गया।

उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी को पौधे लगाना चाहिए और उसका संरक्षण भी करना चाहिए। उन्होंने संदेश भी दिया की हम सभी को मिलकर चंदौली को हराभरा बनाये रखने में साथ देना चाहिए और हर एक घर के सदस्य को एक -एक पेड़ लगाने का निवेदन किया।उन्होनें कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है वृक्षों से हमे शुद्ध और भरपूर मात्रा के ऑक्सीजन मिलता है लोगों ने अभी बीते कोरोना काल में देखा कि हमारे जीवन के लिए ऑक्सीजन का होना कितना जरूरी है पूरे देश को हरा भरा कर स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण बनाने हेतु वृहद वृक्षारोपण की मुहिम चलाई जा रही। वहीं नायब तहसीलदार अंजली वर्मा ने कहा कि शासन के इस मुहिम को तभी सफल बनाया जा सकता है जब देश का हर एक नागरिक वृक्षों का संरक्षण तथा रोपण शुरू कर दें। वृक्षों से हमे सिर्फ ऑक्सीजन और क्षाया ही नहीं मिलती बल्कि इनसे हमे जड़ी बूटी भी मिलती है। जिसके सेवन से हमें बीमारी से छुटकारा मिलता है। लोगो से अपील किया कि सभी लोग एक पौधा मां के नाम से जरूर लगाए और उसकी अच्छे से देखभाल करे।