किशोर ने सोलर जनरेटर के साथ कुछ नया कर दिखाने का दिखा जज्बा।

बेनीगंज:-हुनर तो सब मे होता है फर्क सिर्फ इतना होता है, किसी का हुनर छिप जाता है,ओर किसी का छप जाता है,ऐसे ही बेनीगंज नगर के सुनारन टोला निवासी सीबू अहमद है,जिनके पिता रहीस अहमद गरीबी की मुफलिसी में अपने बच्चों को पाला। पेशे से सिलाई का कार्य करते है।बचपन से सीबू की बुद्धि प्रखर रही है मदरसे में कक्षा पांच की पढ़ाई की इनकी उम्र मात्र पन्द्रह वर्ष की है।मन पढ़ाई में न लगा कर सीबू ने कई ऐसे प्रयोग कर लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया है।इस बार सोलर जनरेटर बनाया है,इस सोलर जनरेटर को बनाने में चार वोल्ट बैटरी व 2 सोलर प्लेट,एक मोटर,ओर यंत्रो से मिल कर तैयार हुआ।इस सोलर जनरेटर को नगर के प्रबुद्धजनों के सहित नगर पंचायत पूर्व सभासद बुध्दसेन सोनी इस छोटे बच्चे के हुनर की तारीफ कर कुछ और बड़े अविष्कार की बात मान रहे है।रिपोर्ट:-ऋषभ