जलेसर में वन महोत्सव का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।*

*जलेसर में वन महोत्सव का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।*


ब्यूरो(एटा)। जलेसर वन महोत्सव के रूप में शुरू हुआ वार्षिक वन उत्सव वर्ष 2025 का सफल कार्यक्रम बुधवार को हुआ सम्पन्न। वर्ष 2025 का वन महोत्सव ?एक पेड़ मां के नाम थीम से शुरू किया गया था। जिस अभियान के तहत जलेसर में वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमियों, स्कूली बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। वन महोत्सव के दूसरे दिन वन महोत्सव के तहत "सेम्फोर्ड फ्यूचर इस्टिक स्कूल" जलेसर रोड़ करहला में फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण कार्य किया गया। रेंज स्टाफ व विद्यालय प्रबंधक सहित स्टाफ ने संयुक्त रूप से मिलकर फलदार एवं औषधीय पौधे व छायादार पौधे लगाए गये। इस मौके पर उड़नदस्ता प्रभारी वन विभाग एटा संजीव कुमार के साथ गिरजेश तिवारी क्षेत्रीय वन अधिकारी जलेसर, शिवनाथ सिंह वन विद, रूपेश कुमार, मनोज कुमार ने धरती को हरा-भरा रखने के लिये अधिक से पौधें लगाने के लिये लोगों से अपील की तथा पौधों के महत्व को बताया। वन महोत्सव कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसकी शुरुआत कन्हैयालाल मुंशी ने वर्ष 1950 में जुलाई के प्रथम सप्ताह से की थी। जिसका उद्देश्य वन के कटान के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते हुए प्रकृति व पारिस्थितिक संतुलन को बनाये रखना है।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।