प्रेमबाग कॉलोनी में विशाल पेड़ गिरने से बाल बाल बचे रहवासी ।

बैकुंठपुर। नगर पालिका प्रेमाबाग कॉलोनी में बीते सोमवार को भीषण बारिश होने से घर के आंगन में विशाल पेड़ गिरने से रहवासी बाल बाल बचे आपको बता दे प्रेमाबाग कालोनियों में अधिकारियों का बसेरा है जहां आवागमन मार्ग में कई साल पुराने पेड़ लगे हुए है जो काफी विशाल आकृति ले चुके है कई पेड़ ऐसे भी हैं जो पूरी तरह सुख चुके है जिनकी जड़े भी कमजोर हो चुकी है जिन्हें समय रहते नहीं काटा गया तो कभी भी गिर सकते है जिससे जान मान की हानि भी हो सकती है प्रेमाबाग कॉलोनी में पेड़ गिरने से रहवासीयो में डर का भय बना हुआ है अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है स्थानीय लोगों द्वारा पेड़ के गिरने की सूचना नगर पालिका में दी गई जिसके बाद पेड़ को काट कर हटाया गया है पेड़ जो कि आंगन से सटा हुआ था जो पूरी तरह सुख चुका था भारी बारिश होने पर पेड़ जड़ सहित घर के छत सहित आंगन में जा गिरी थी घर पर महिला सहित छोटे छोटे बच्चे थे फिलहाल पेड़ गिरने से कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है।

पूर्व में गुलमोहर के पेड़ गिरने से महिला की हुई थी मौत

नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सड़क किराने लगे पेड़ की चढ़ाई बेहद जरूरी है जिसकी सूचना पर पेड़ की चटाई की जानी चाहिए भारी बारिश में लोगों का आवागमन सड़क मार्ग से हो कर गुजरना होता है जिससे हादसे होने की संभावना बनी होती है पूर्व में भारी बरसात में जोड़ा तालाब के समीप लगे गुलमोहर के पेड़ गिरने से महिला की मौत हो चुकी थी।

नगर पालिका कार्यालय में शिकायत के बाद भी पेड़ो की नहीं की गई कटाई।

नगर पालिका कार्यालय में स्थानीय लोगों द्वारा कई बार मौखिक शिकायत भी दी गई थी पेड़ की कटाई कर हटाये जाने का आग्रह भी किया गया था जिसे समय रहते कार्य नहीं कराया गया था जिसका परिणाम घर पर विशाल पेड़ गिर गया, शिकायत पर उदासीन कार्यवाही से नाराज हुए रहवासी।