एक उम्मीद रनिया विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कांत के नेतृत्व में NGO में शामिल हुए क्षेत्र के नए चेहरे

महेश प्रताप सिंह

कानपुर (सिटी अपडेट) । आज केंद्रीय कार्यालय, आवास विकास में ?एक उम्मीद? जनकल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में रनिया विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कांत के नेतृत्व में क्षेत्र के नए पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर एवं मनोनयन पत्र प्रदान कर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के निर्देशन, कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष एवं रनिया विधानसभा प्रभारी पवन चौहान के मार्गदर्शन और जिला महामंत्री राजेंद्र पाल के आग्रह पर सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर रनिया विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कांत द्वारा सविता को उपाध्यक्ष पद, काजल देवी को संगठन मंत्री, अमृता मिश्रा को मंत्री पद, सुमन देवी को मंत्री पद, रानी को कार्यकारिणी सदस्य, पानकुमारी को कार्यकारी सदस्य, अंकित गौतम को सचिव, महेश कुमार को सचिव, शिवा गौतम को कार्यकारिणी सदस्य एवं नरेंद्र कुमार को कार्यकारिणी सदस्य पद का दायित्व सौंपा गया। सभी को पुष्प भेंट कर, माल्यार्पण एवं मनोनयन पत्र देकर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

कार्यक्रम में राजेंद्र पाल (जिला महामंत्री का० ग्रा०), आर्यन शर्मा (जिला मीडिया प्रभारी), बृजेश कुमार पाल, मालती, अजय सिंह, मोहित दिवाकर एवं कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को गाँव-गाँव तक मज़बूती से पहुँचाने और समाज सेवा को नए स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया।