बहेड़ी पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ बदमाश घायल

बरेली। बहेड़ी पुलिस टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम जब ग्राम रुड़की की ओर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज (पुरानी बिल्डिंग) के पास पहुंची, तो मोटरसाइकिल की रोशनी में एक संदिग्ध व्यक्ति कॉलेज की दीवार के पास खड़ा दिखाई दिया। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह तेजी से कॉलेज की ओर भागा और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।
पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में वह बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
पूछताछ पर घायल व्यक्ति ने अपना नाम तौफीक उर्फ गुड्डू पुत्र लल्ला खा, मूल निवासी खजुआ जागीर, थाना शेरगढ़, जनपद बरेली, हाल निवासी मोहम्मदपुर, फायर ब्रिगेड के पीछे, कस्बा व थाना बहेड़ी बताया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार तौफीक उर्फ गुड्डू एक शातिर अपराधी है और थाना शेरगढ़ का हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरुद्ध लगभग 28 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं, जिनमें लूट, चोरी, अवैध हथियार निर्माण तमंचा फैक्ट्री व गैंगस्टर एक्ट सम्मिलित हैं। रात में चोरी की योजना बनाकर जा रहा था, जिसे पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर , एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी करने के उपकरण कट्टर, संबल आदि बरामद किए हैं
घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बहेड़ी भेजा गया है।