* राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया गया - डॉ सर पाल *

फरीदपुर जेट गांव में दशमेश ढाबे में स्थित डॉक्टर सर पाल होम्योपैथिक क्लीनिक के प्रांगण में डॉक्टर्स डे मनाया गया।

डॉ प्रियम

सरपाल ने बताया राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस 1991 में पहली बार मनाया गया था।

श्री नरसिंग राव जी की सरकार ने 1991 में डॉ विधान चंद्र राय को सम्मान देने के लिए इस दिन राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाने का फैसला किया था ।

संजोग की बात डॉक्टर विधान चंद्र राय जी का जन्म 1 जुलाई 1882 और मृत्यु 1 जुलाई 1962 में हुई ।

डॉ राय जी की सेवाओं को देखते हुए उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न भी प्रदान किया गया था यह चिकित्सा जगत के लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर डॉक्टर ए सी सक्सेना ने गीत प्रस्तुत किया। और डॉक्टर शकील अहमद ने कविता पाठ किया।

होम्योपैथिक डॉक्टर कमेटी के आवाहन पर यह कार्यक्रम हुआ।

डॉक्टर प्रवीण गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की संचालन डॉक्टर राकेश शर्मा ने किया।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए डॉक्टर प्रियम सरपाल ने सभी चिकित्सकों को रोगियों को पत्रकारों को वृक्ष वितरित किए गए।

इस अवसर पर डॉक्टर अमित डेविस

डॉ रितेश अग्रवाल

डॉक्टर सुधांशु आर्य

डॉक्टर रस्तोगी जी वरिष्ठ होम्योपैथिक

डॉ समर्थ उपस्थित रहे।

डॉ अमित डेविस और उनकी पत्नी में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

सभी चिकित्सकों पत्रकारों और रोगियों ने सह परिवार इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।

श्री अनूप अग्रवाल फरीदपुर के समाजसेवी श्री अमित जी ने भी कार्यक्रम में बाढ़-चल कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ पुनीत सरपाल ने सभी का धन्यवाद दिया।🙏