नगर पालिका में धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, सभासदों ने की नगर पालिका प्रशासन की निंदा

कासगंज। नगर पालिका परिषद कासगंज में पारदर्शिता की मांग को लेकर सभासदों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन में शामिल प्रमुख सभासदों में मनोज शाक्य, अभिषेक यादव, मनोज कुमार, शील प्रिय विद्यार्थी, दीपक पांडे, रामखिलाडी यादव, प्रेमलता, सत्यवती और दिलीप कुमार ने प्रशासन के रवैये की कड़ी निंदा की।

सभासद मनोज शाक्य ने बताया, "24 जून को आयोजित बजट बैठक का उपस्थिति रजिस्टर आज तक नहीं दिया गया है। हमने उपजिलाधिकारी से भी इस मामले में शिकायत की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।"

इस आंदोलन को स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सोनू भण्डारी, हरवीर सिंह भारतीय, सुखराम सहित पूर्व सभासद परवेज अख्तर, आदेश यादव और दीपक कुमार का भी समर्थन प्राप्त है।

सभासद अभिषेक यादव ने चेतावनी देते हुए कहा, "यदि 24 घंटे के भीतर हमें उपस्थिति रजिस्टर की प्रति नहीं दी गई तो हम इस आंदोलन को पूरे शहर में फैला देंगे। प्रशासन को हमारी मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए।"

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पालिका के कार्यों में पारदर्शिता की कमी से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। अब देखना है कि प्रशासन इस मामले में कितनी जल्दी कोई ठोस कार्रवाई करता है।