हरदोई में पंपकर्मी से कहासुनी पर युवती ने तानी रिवॉल्वर, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी, पिता की बेइज्जती पर भड़की

हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र में 15 जून 2025 को सीएनजी पंप पर एक विवाद ने तूल पकड़ लिया। शाहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी निवासी एहसान खां अपने परिवार के साथ कानपुर जा रहे थे। बिलग्राम में सीएनजी भरवाने के दौरान पंपकर्मी रजनीश कुमार ने सुरक्षा कारणों से गाड़ी में बैठे लोगों को उतरने को कहा। इस पर एहसान खां और पंपकर्मी के बीच कहासुनी हो गई।

विवाद के बीच एहसान खां की बेटी सुरुश खान उर्फ अरीबा खां ने कार से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और गुस्से में पंपकर्मी के सीने पर तान दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पंपकर्मी की तहरीर पर पुलिस ने सुरुश खान, उसके पिता एहसान खां और मां हुस्नबानो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धारा 35(3) के तहत तीनों को नोटिस जारी किया है और महिला से लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ 25 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

वहीं, एहसान खां का कहना है कि पंपकर्मी द्वारा दुर्व्यवहार और हाथापाई के बाद उनकी बेटी ने आत्मरक्षा में रिवॉल्वर निकाली। उन्होंने भी थाने में तहरीर दी है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।