10 साल की नन्ही रौनक ने जीता कराटे में गोल्ड मैडल

उदयपुर के बेड़वास स्थित माउंट व्यू स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा रौनक औदिच्य पुत्री भूपेन्द्र औदिच्य ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लेकसिटी मॉल में महिला सेल्फ डिफेंस एकेडमी द्वारा आयोजित कराटे प्रतियोगिता में फर्स्ट प्राइज के रूप में गोल्ड मेडल जीता है।
इस प्रतियोगिता में शहर की 60 बालिकाओं ने भाग लिया था, जिसमे रौनक ने पहले पायदान पर अपना परचम फहराया है।

इससे पहले रौनक औदिच्य ने 15 एवं 16 फरवरी 2020 को भी जयपुर में आयोजित हुए 10 वर्ष आयु वर्ग में स्टेट लेवल पर बेस्ट प्लयेर का अवॉर्ड जीता हैं।
इन उपलब्धियों से यह बालिका समूचे राजस्थान एवं मेवाड़ के लिए गौरव बनकर उभर रही है।
रौनक के माता-पिता का मानना है कि वो एक दिन नेशनल लेवल पर परफॉर्म करके उनका व समाज का नाम रौशन करेगी।