वनखण्डेश्वर मन्दिर इसौली पर भागवत कथा का आयोजन। कथा पांडाल में लगी श्रद्धालुओं की अपार भीड़।*

*वनखण्डेश्वर मन्दिर इसौली पर भागवत कथा का आयोजन। कथा पांडाल में लगी श्रद्धालुओं की अपार भीड़।*

एटा/जलेसर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव इसौली में वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। आज श्रीमद् भागवत कथा का पांचवां दिन है और कथा पांडाल में क्षेत्रीय भगवत प्रेमियों की अपार भीड़ लगी है। भागवत आचार्य राजेश शास्त्री ने आज रूक्मिणी विवाह लीला का का विस्तार रूप से वर्णन किया। कन्हैया रुक्मिणी के विवाह के उपलक्ष्य में कथा पांडाल में बैठी मातृशक्ति ने कन्हैया रुक्मिणी का कन्यादान करते हुए भगवान कृष्ण और रुक्मिणी का आशीर्वाद लिया। कृष्ण और रुक्मिणी के विवाह की बड़ी रोचक झांकी निकाली गई। कथा पांडाल में बैठे श्रद्धालु कृष्ण लीला सुनकर भाव विभोर दिखाई दिए। क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों ने कथावाचक राजेश शास्त्री और परीक्षित रामबीर सिंह का फूल मालाएं एवं अंगवस्त्र पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से अनिल प्रताप सिंह बना प्रधान जी, नागेन्द्र गिरी महाराज, राजबीर सिंह प्रधान, विनोद पाल सिंह, भूरी सिंह, दीनू पाठक एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।