मदरसा संचालक ने शिक्षिका के साथ की छेड़खानी मारपीट

बरेली फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र मे मदरसा संचालक हाफिज ने कोचिंग पढ़ाने के बहाने जुमे के दिन टीचर को बुलाकर कमरे में अश्लील हरकत की टीचर किसी तरह से संचालक की चंगुल से छूटकर अपनी इज्जत बचाई जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने आरोपी हाफिज की जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिजनों ने कोई तहरीर नही दी है। एक मदरसा के प्रबंधक ने शुक्रवार को एक महिला शिक्षक को कोचिंग पढ़ाने के बहाने से फोन कर बुला लिया विश्वास कर अपने भाई के साथ वह मदरसे पर पहुंची। भाई बाहर छोड़कर चला गया। शिक्षिका जब अंदर पहुंची तो वहां कोई बच्चा नहीं था। प्रबंधक कमरे में ले जाकर बोला तुमको देखना है फिर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा । शिक्षिका ने किसी तरह भागकर इज्जत बचाई। शिक्षिका घर पहुंच कर दहशत में बेहोश हो गई। नाराज परिजन मदरसा पहुंचे और प्रबंधक की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। परिजनों की तरफ से पुलिस को देर शाम तक कोई तहरीर नही दी गई है उधर मदरसा संचालक का कहना है की अभी दिन पहले टीचर ने मदरसे में पढ़ाना कुछ शुरू किया है। बच्चों को कोचिंग पढ़ाने के लिए उसे बुलाया था लेकिन एक ही बच्चा था। इस बीच टीचर ने कहा उसकी तबीयत खराब हो रही है। उसने हाथ पकड़कर उसे टेबल पर बिठा दिया। पानी पीने को दिया। इसके बाद वह घर चली गई। घर से उसके भाई कई लोगों के साथ आ गए और उसके साथ मारपीट की। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है शिकायत पर मदरसा संचालक को बिठा लिया है।