सरकार तुम्हारे ऊपर चढ़ा देंगे"…लेखपाल को धमकी देने वाले भाजपा कार्यकर्ता पर एफआईआर दर्ज।

*एटा: ?सरकार तुम्हारे ऊपर चढ़ा देंगे"?धमकी देने वाले भाजपा कार्यकर्ता पर दर्ज हुई FIR, रिश्वतखोरी और दबंगई की वायरल ऑडियो से मचा हड़कंप।*

*लेखपाल को धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, अब प्रशासन हरकत में आया।*

एटा। तहसील अलीगंज में लेखपाल सत्य प्रकाश को धमकाने और रिश्वत के झूठे आरोप लगाने वाले भाजपा कार्यकर्ता अनोज यादव के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। वायरल ऑडियो क्लिप में साफ तौर पर राजनीतिक दबंगई, सरकारी तंत्र को डराने की कोशिश और सिस्टम के दुरुपयोग की बू आ रही है।

?अलीगंज आना, मुर्गा न बनवाया तो कहना?? ? अब पुलिस पूछेगी जवाब
ऑडियो में अनोज यादव नाम का भाजपा कार्यकर्ता लेखपाल को खुलेआम धमकाता सुना गया था। ?लेखपालगीरी भुला देंगे, सरकार तुम्हारे ऊपर चढ़ा देंगे?? जैसे शब्द न केवल डराने की मंशा जाहिर करते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि किस तरह कुछ लोग सत्ता के नाम पर कानून हाथ में लेने से नहीं डरते।

*लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू।*

लेखपाल सत्य प्रकाश ने पूरे मामले को लेकर थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब जांच की बात कही जा रही है, लेकिन सवाल ये है कि क्या कार्रवाई भी होगी या यह मामला भी फाइलों में दम तोड़ देगा?

*राजनीतिक दखल और भ्रष्टाचार की मिलीभगत?*

ऑडियो में रिश्वतखोरी के भी आरोप लगाए गए? 2 हजार से 10 हजार रुपये तक वसूली की बातें कही गईं, लेकिन लेखपाल ने साफ इंकार कर दिया और कहा कि ये सब राजनीतिक दबाव बनाने के हथकंडे हैं।

प्रशासन की चुप्पी टूटी, लेकिन जनता अब भी सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ी।
एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रशासन जरूर हरकत में आया है, लेकिन आम लोगों का कहना है कि सिर्फ कागज़ पर मामला दर्ज कर देना काफी नहीं है। कार्रवाई जमीन पर दिखनी चाहिए।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।