नगला भिखारी में धानुका पेस्टीसाइड की मीटिंग, किसानों को फ़सल रोगों से बचाव हेतु किया जागरूक।

*नगला भिखारी में धानुका पेस्टीसाइड की मीटिंग, किसानों को फ़सल रोगों से बचाव हेतु किया जागरूक।*

*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*

अवागढ़/एटा:

जनपद एटा में विकास खण्ड अवागढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोर्रा कलां के गांव नगला भिखारी में आज दिनांक 11/10/2025 दिन शनिवार को एन एस राधा बल्लभ खाद बीज भण्डार पर पेस्टीसाइड की धानुका कम्पनी के अधिकारियों ने किसानों को फ़सल में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पेस्टीसाइड कंपनी के अधिकारियों ने मीटिंग में शामिल सैकड़ों क्षेत्रीय किसानों को फसलों के रख रखाव के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को फसलों में आने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए रोगों को दूर करने वाली दवाइयों का सही समय पर सही तरीके से उपयोग करने की विधि को भी समझाया। आजकल अधिकांश फसलों में अनेकों फ़सली रोग पैदा हो रहे हैं अगर समय रहते फसलों में आने वाले रोगों को नियंत्रित नहीं किया जाता है तो फ़सल बर्बाद हो जाती है जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है।

धानुका पेस्टीसाइड कंपनी के किसान जागरूकता कार्यक्रम में सैकड़ों किसान शामिल हुए। जिसमें मुख्य रूप से यतेन्द्र सिंह, सचिन कुमार, बिजेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, यश पाल सिंह, ओम प्रकाश, हुकुम सिंह, जयवीर सिंह, अजय कुमार, महेश पाल सिंह, सुभाष चन्द्र, सुमित सिंह, भगवान सिंह, रामकिशन, महेश कुमार, कुलदीप कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, सुधीर कुमार के अलावा अन्य कई किसान मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।