बीती रात चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना

आलापुर (अम्बेडकर नगर) | थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम सिकरौरा कंचनपुर मे बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया और लाखों रुपए की नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया। मालूम हो ग्राम सिकरौरा कंचनपुर निवासी अजय प्रताप सिंह के घर में चोर घर के पीछे से घुस कर चोरों ने लगभग डेढ़ लाख नगद और लाखों के जेवरात की चोरी को अंजाम दिया,अजय प्रताप की माने तो चोर घर के पीछे से आए ,घर में दाखिल हुए ,जिस कमरे में परिवार सो रहा था उसे बंद कर दिया ,और रात में लगभग 2 बजे के आसपास बड़े इत्मीनान से घर की सभी अलमारियों एवं लाकर को तोड़कर नगदी एवं गहने लेकर फरार हो गए। सुबह होने पर घर के सामान को तितर बितर देख कर हैरान अजय प्रताप सिंह ने डायल 112 को चोरी की सूचना दी।थाना राजेसुल्तान पुर में सूचना पहुंचने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, सूचना क्षेत्राधिकारी को दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष समेत क्षेत्राधिकारी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। दूसरी घटना इसी रात्रि में शादी के लिए की जा रही व्यवस्था पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया । मामला सिकरौरा का ही है जहां शंकर निषाद के घर शादी की तैयारियां चल रही थी कि बीती रात चोरों ने नगदी एवं जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और लाखों रुपए की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए। हल्के में पुलिस रात में गस्त करती है,लेकिन शंकर निषाद एवं अजय प्रताप सिंह के घर में घुसकर चोरों ने पुलिस व्यवस्था पर करारा तमाचा मारा है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है और तहरीर मिली है जिसपर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी आलापुर राम बहादुर सिंह ने मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाए।