निजी अस्पताल के खिलाफ अधिवक्ता ने की शिकायत, जांच की मांग

चंदौली। सकलडीहा तहसील के ताजपुर में नहर किनारे स्थित एक निजी अस्पताल के खिलाफ अधिवक्ता कमलेश पाठक ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। अधिवक्ता का आरोप है कि अस्पताल निर्माण के कारण नहर बाहा पर अतिक्रमण हुआ है। इसके अतिरिक्त, अस्पताल का बायोमेडिकल वेस्ट नगर के पानी में गिरता है, जिसे पशु-पक्षी पीते हैं और उनके स्वास्थ्य को खतरा होता है।

अधिवक्ता ने शिकायत पत्र के माध्यम से संबंधित विभाग से अस्पताल की मानक स्तर की जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया है कि यदि अस्पताल के संचालन में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाए, तो तत्काल प्रभाव से उचित कदम उठाए जाएं।

यह मामला स्थानीय पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिवक्ता ने प्रशासन से अपील की है कि इस विषय में शीघ्र जांच कर उचित समाधान निकाला जाए।