चंदौली- में एसपी की एक और कार्यवाही, हटाए गए बलुआ थाना प्रभारी, लापरवाही पड़ा भारी

चंदौली में एसपी की एक और कार्यवाही, हटाए गए बलुआ थाना प्रभारी, लापरवाही पड़ा भारी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली: जनपद में एसपी अंकुर अग्रवाल की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। लापरवाही बरतने वालों पर लगातार एक पर एक उनकी कार्रवाई चल रही है। और लगातार पुलिसकर्मियों को कर्तव्य व श निष्ठा से काम करने व ड्यूटी करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उसी क्रम में एसपी ने 1 दिन में दो के खिलाफ कार्रवाई की है।

आपको बता दें कि धानापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिंगुतरगढ़ गांव निवासी घनश्याम द्वारा अपने सिपाही के पद पर संत कबीर नगर जनपद में तैनात बेटी को ट्रेन पकड़ आने के लिए गाजीपुर के ऑडी हार रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गए थे। जहां से वापस लौटते समय चार पहिया में सवार छह भरण कर्ताओं ने गंगा नदी पर बने रामकरण सेतु पुल पर उन्हें अगवा कर लिया। वही अपहरण की सूचना घनश्याम के परिवार वालों को देते हुए 2500000 रुपए की फिरौती मांगी थी । जहां घनश्याम के अपहरण की सूचना गाजीपुर पुलिस ने चंदौली पुलिस को दी लेकिन चंदौली जनपद के मारूफपुर चौकी प्रभारी शिव मणि त्रिपाठी और बलुआ थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने अपने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी देने में लापरवाही बरती। जिसके बाद इन दोनों अधिकारियों पर चंदौली एसपी की गाज गिर गई। और चौकी प्रभारी शिवमणि त्रिपाठी को सस्पेंड करने के साथ ही बलुआ थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी को भी हटा दिया। वही व्यक्ति कब तक छुट्टी व देखकर मातहतों में खलबली मची हुई है।